आबकारी विभाग में बंपर तबादले, सूची में ADO, सहायक आयुक्त और जिला आबकारी अधिकारियों का नाम शामिल | CG Government Issued Transfer Order of District Excise Officers

आबकारी विभाग में बंपर तबादले, सूची में ADO, सहायक आयुक्त और जिला आबकारी अधिकारियों का नाम शामिल

आबकारी विभाग में बंपर तबादले, सूची में ADO, सहायक आयुक्त और जिला आबकारी अधिकारियों का नाम शामिल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: June 2, 2020 12:54 pm IST

रायपुर: राज्य शासन द्वारा चैदह जिला आबकारी अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग द्वारा आज मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश के अनुसार विकास कुमार गोस्वामी को बिलासपुर से जशपुर, सौरभ बक्शी को जशपुर से मुंगेली, जेठूराम मंडावी को बालोद से कोरबा, नवीन प्रताप सिंह तोमर को बलौदाबाजार-भाटापारा से राजनांदगांव, अश्वनी कुमार अनंत को रायपुर से बलौदाबाजार-भाटापारा, दिनकर वासनिक को रायगढ़ से महासमुन्द, मंजू कसेर को महासमुन्द से रायगढ़ और यदूनंदन राठौर को रायपुर से दुर्ग स्थानांतरित किया गया है।

Read More: एशिया का सबसे महंगा तलाक, पति से तलाक के साथ ही 24 हजार करोड़ की मालकिन बनी ये महिला, रईस लोगों में नाम शामिल

इसी तरह डी. के. राठौर को दुर्ग से रायपुर, पी. के. नेताम को दंतेवाड़ा से गरियाबंद, सोनल नेताम को गरियाबंद से दुर्ग, जी. एस. निरूटी को जांजगीर-चांपा से सरगुजा, नवनीत तिवारी (परिवीक्षाधीन) को बिलासपुर से दंतेवाड़ा और विष्णु साहू (परिवीक्षाधीन) को रायपुर से सुकमा स्थानांतरित किया गया है।

Read More: अनलॉक के पहले चरण में जल्द खुलेगा काशी विश्वनाथ मंदिर, भक्तों को रखना होगा इन बतों का ध्यान

 
Flowers