छत्तीसगढ़ में आगामी तीन माह तक धारा 144 लागू करने अधिसूचना जारी, कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला | CG Government Issued Order to Extend Section 144 for 3 month

छत्तीसगढ़ में आगामी तीन माह तक धारा 144 लागू करने अधिसूचना जारी, कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला

छत्तीसगढ़ में आगामी तीन माह तक धारा 144 लागू करने अधिसूचना जारी, कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: May 17, 2020 3:15 pm IST

रायपुर: देश में लॉक डाउन 4.0 लागू कर दिया गया है। जारी निर्देश के अनुसार देश में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, लॉकडाउन 4.0 14 दिनों तक लागू रहेगा। इसी बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में आगामी तीन माह तक धारा 144 लागू करने की अधिसूचना जारी की है। बताया जा रहा है कि सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने ऐसा फैसला लिया है। सरकार ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया है।

Read More: कोरोना की जद में आया राष्ट्रपति भवन में तैनात ACP, कई लोगों को किया गया क्वांरटाइन

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 86 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, इनमें से 27 लोगों का उपचार अभी जारी है, जबकि स्वस्थ हुए लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक प्रदेश में कोरोना के 31341 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 29812 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेष 1463 सैंपलों की जांच जारी है।

Read More: लॉकडाउन 4.0 स्कूल, कॉलेज, मॉल सहित ये सेवाएं रहेंगे बंद, जानिए किन दुकानों संस्थानों को मिली छूट