छत्तीसगढ़ में अधिकारियों कर्मचारियों के वेतन वृद्धि और एरियर्स भुगतान के लिए सरकार ने जारी किया आदेश, जानिए पूरी डिटेल | CG Government Issued Order for Salary Increment and Arrears of Government Employee

छत्तीसगढ़ में अधिकारियों कर्मचारियों के वेतन वृद्धि और एरियर्स भुगतान के लिए सरकार ने जारी किया आदेश, जानिए पूरी डिटेल

छत्तीसगढ़ में अधिकारियों कर्मचारियों के वेतन वृद्धि और एरियर्स भुगतान के लिए सरकार ने जारी किया आदेश, जानिए पूरी डिटेल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: July 3, 2020 11:44 am IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के वेतन वृद्धि और एरियर्स भुगतान के लिए आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों को जिन्हें एक जुलाई को वेतनवृद्धि मिलती हैै। उन्हें वेतनवृद्धि एक जुलाई को ही मिलेगी, परन्तु जुलाई से दिसम्बर माह तक की वेतनवृद्धि की एरियर्स राशि का भुगतान आगामी जनवरी माह में एकमुश्त किया जाएगा। इसी प्रकार जिन अधिकारी-कर्मचारियों की वेतनवृद्धि एक जनवरी को लगती है, उनको एक जनवरी को ही वेतनवृद्धि मिलेगी और उनकी एरियर्स राशि का भुगतान छह माह बाद आगामी जुलाई माह में किया जाएगा।

Read More: मलेशिया ने भी पाकिस्तान के पायलटों पर लगाया बैन, कहा ‘एविएशन मिनिस्टर ने संसद में माना 40% पायलट हैं फर्जी’

गौरतलब है कि कोरोना संकट काल में राज्य की वित्तीय व्यवस्था को देखते हुए वित्त विभाग द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों की वार्षिक वेतनवृद्धि को आगामी आदेश तक विलंबित किया गया था। मुख्यमंत्री बघेल से उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की थी और उनसे अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित तिथि पर वेतनवृद्धि देने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने कर्मचारी संगठनों की इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए वेतनवृद्धि निर्धारित तिथि पर ही देने और इसकी एरियर्स राशि का भुगतान छह माह बाद करने पर अपनी सहमति प्रदान की है। इस अवसर पर वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन उपस्थित थे।

Read More: पूर्व सीएम ने राज्य सरकार पर लगाया वादा पूरा नहीं करने के आरोप, 20 महीने बाद भी शिक्षकों और पुलिस कर्मियों की भर्ती नहीं

 
Flowers