IAS दिलीप वास​नीकर को रायपुर संभाग आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार | CG Government Give Additional Charge to IAS Dilip wasnikar as Raipur Zonal Commissioner

IAS दिलीप वास​नीकर को रायपुर संभाग आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार

IAS दिलीप वास​नीकर को रायपुर संभाग आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: November 8, 2019 1:29 am IST

रायपुर: आईएएस दिलीप कुमार वासनीकर को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वासनीकर को रायपुर संभाग आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बता दें कि वर्तमान में दुर्ग संभाग आयुक्त के पद पर पदस्थ हैं वासनीकर।

Read More: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ धान खरीदी को लेकर सरकारी प्रपत्र, ​किसान चिंतीत

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर संभाग आयुक्त जीआर चुरेन्द्र को प्रशिक्षण के लिए मसूरी भेजा गया है। जीआर चुरेन्द्र के प्रशिक्षण के जाने के बाद उनकी कुर्सी खाली थी। इसके बाद सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुए दिलीप वासनीकर को प्रभारी बनाया गया है।

Read More: हर बेघर के पास होगी अपनी छत ! सरकार कर रही मकान और प्लॉट सस्ते दामों में बेचने की तैयारी