रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को अपने प्रभारी मंत्रियों के प्रभार में बड़ी फेरबदल की है। जारी सूचना किे अनुसार सरकार ने 12 मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल किया है। सीएम भूपेश बघले ने यह फैसला लिया है।
Read More: प्रदीप जोशी मामले पर बोले PWD मंत्री, BJP-RSS के ऐसे लोग घृणा के पात्र, घर पर ना बिठाएं
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अब टीएस सिंहदेव जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार-भाटापारा और मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री होंगे। इसी प्रकार गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू बिलासपुर और गरियाबंद जिले, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चैबे रायपुर और रायगढ़ जिले, स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ प्रेमसाय सिंह टेकाम जगदलपुर और कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री होंगे।
आवास एवं पर्यावरण तथा वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर राजनांदगांव और दुर्ग जिले, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा धमतरी और महासमुन्द जिले, नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया सरगुजा और कोरिया जिले तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया बेमेतरा और कवर्धा जिले की प्रभारी मंत्री होंगी।
Read More: अब मृत शिक्षकों को भी ट्रेनिंग देगा शिक्षा विभाग!, सूची में शामिल किया नाम
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार कांकेर, नारायणपुर और कोण्डागांव जिले, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल बलरामपुर-रामानुजगंज और सूरजपुर जिले तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत जशपुर और बालोद जिले के प्रभारी मंत्री होंगे।