रायपुर: लॉकडाउन की अवधी बढ़ने के बाद अब छत्तीसगढ सरकार ने प्रदेश में 21 अप्रैल तक शराब दुकानें, बार, क्लब और होटलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले सरकार ने 14 अप्रैल तब सभी शराब दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया था, लेकिन लॉक डाउन बढ़ने के साथ ही शराब दुकानों को बंद करने की तारीख को बढ़ा दिया है।
Read More: बिलासपुर में कोरोना टेस्टिंग लैब शुरू करने की पहल, आरबी लैब को अधिग्रहित करने के निर्देश
वहीं कोरोना को मात देने के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में 3 मई तक लॉक डाउन करने का ऐलान कर दिया है। बावजूद इसके कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जहां एक ओर पूरे देश में पिछले 24 घंटे में 1121 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं छत्तीसगढ़ में कटघोरा से दो नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।