रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। वहीं, पुलिस प्रशासन चुनावी क्षेत्रों में कड़ी निगरानी कर रही है। वहीं, आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निर्वाचन आयोग की कार्रर्वा लगातार जारी है। प्रदेश में अब तक आचार संहिता उल्लंघन करने वाले 4101 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। वहीं, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 4460 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कार्रवाई से 18,47,200 रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई है।
राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो व्यक्तियों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 5 हजार 47 शस्त्रों को जमा कराया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सी.आर.पी.सी. 107/116 के तहत दो हजार 840 प्रकरण बनाए गए हैं। शस्त्र अधिनियम के तहत 17 प्रकरण दर्ज की गई है। इसके तहत दर्ज प्रकरण से 16 सामग्री भी जप्त की गई है। आबकारी अधिनियम के तहत 453 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसमें जप्त की गई शराब की मात्रा एक हजार 242 लीटर है। उल्लेखनीय है कि राज्य में नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन वर्ष 2019-20 के लिए 10 नगर पालिक निगम, 38 नगर पालिका परिषद, 103 नगर पंचायतों में आम निर्वाचन तथा दो नगरीय निकायों में उप चुनाव हो रहा है।