रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। पहले दिन दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य मालूराम सिंघानिया, पूर्व सांसद बंशीलाल महतो और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। वहीं, शीीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।
Read More: डिप्टी कलेक्टर को फोन पर धमकी, पुलिस जांच में जुटी
दूसरी ओर भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा प्रदेश में शक्तिवर्धक इंजेक्शन की अवैध बिक्री किए जाने की ओर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। वहीं, भाजपा विधायक सौरभ सिंह जांजगीर-चांपा और बिलासपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में अनियमितता का मामला उठाते हुए लोक निर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
Read More: शहर सरकार आपके द्वार अभियान, स्वास्थ्य सहित जन समस्याओं का मौके पर निवारण
भाजपा के सदस्य धान खरीदी में देरी और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी में हैं। कांग्रेसी सदस्य रमन सरकार के कार्यकाल में बने एक्सप्रेस-वे समेत दूसरे विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार का मामला उठाकर विपक्ष पर पलटवार करेंगे।
Read More: कैफे में बैंक कर्मी के साथ मारपीट मामला, दो आरोपी गिरफ्तार
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/bisNnLLb_2g” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Follow us on your favorite platform: