रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही लगातार जारी है। सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया। विपक्ष ने पाटन के बठेना गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के मामले को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया।
Read More: नौकरी से हटाए जाएंगे 1000 अतिथि शिक्षक, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
मामले को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि देश के इतिहास में बठेना जैसी घटना नहीं हुई, जांच की दिशा को बदलने की कोशिश की जा रही है। परिवार की स्थिति बेहद खराब है, कोई सहायता तो मिलनी चाहिए। सदन का कामकाज रोककर इस मामले में चर्चा कराया जाना चाहिए। मामले को लेकर बीजेपी विधायकों ने स्थगन पर चर्चा की मांग रखी है।
इस दौरान बीजेपी विधायक हंगामा करते हुए गर्भगृह में प्रवेश कर नारेबाजी करने लगे। उपाध्यक्ष ने बीजेपी के सभी सदस्यों को निलंबित किया। सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित की गई है, जिसके बाद भाजपा विधायक गर्भगृह में ही धरने पर बैठ गए हैं।