बांग्लादेश के चुनाव में अंतर्राष्ट्रीय ऑब्जर्वर के रूप में मौजूद रहे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू | CEO Subrat Sahu was present as an international observer in the elections of Bangladesh

बांग्लादेश के चुनाव में अंतर्राष्ट्रीय ऑब्जर्वर के रूप में मौजूद रहे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू

बांग्लादेश के चुनाव में अंतर्राष्ट्रीय ऑब्जर्वर के रूप में मौजूद रहे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: December 31, 2018 12:50 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू बांग्लादेश के आम निर्वाचन में अंतर्राष्ट्रीय ऑब्जर्वर्स के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने 30 दिसम्बर को हुए चुनाव में अलग-अलग देशों से आए ऑब्जर्वर्स के साथ मतदान केंद्रों का अवलोकन किया और वहां की संसदीय निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियों से रूबरू हुए।

साहू ने बताया कि बांग्लादेश में भी छत्तीसगढ़ की तरह मतदान के लिए लोगों में भारी उत्साह दिखा। बांग्लादेश में संसदीय निर्वाचन के दौरान मतदान केंद्रों पर माहौल शांत और सौहार्द्रपूर्ण नजर आया। बांग्लादेश में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भारतीय उच्चायुक्त हर्ष वर्धन श्रृंगला से भी मुलाकात की।

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर, स्नैक्स फैक्ट्री में आग लगने से 5 लोगों की जलकर मौत, 6 गंभीर, 2 की तलाश 

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने बांग्लादेश निर्वाचन आयोग के आमंत्रण पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू को वहां के आम निर्वाचन में अंतर्राष्ट्रीय ऑब्जर्वर के रुप में भेजा था।

 
Flowers