केंद्र सरकार ने शुरू की कोल ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया, छत्तीसगढ़ के 5 खदान भी शामिल | Central government started auction process of coal block, 5 mines of Chhattisgarh also included

केंद्र सरकार ने शुरू की कोल ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया, छत्तीसगढ़ के 5 खदान भी शामिल

केंद्र सरकार ने शुरू की कोल ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया, छत्तीसगढ़ के 5 खदान भी शामिल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: January 16, 2020 4:16 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। कोयला मंत्रालय ने देश में कोयले की बिक्री के लिए कोयला खदानों की नीलामी पर परिचर्चा पत्र जारी किया है । इसके साथ ही नीलामी के लिए उपलब्ध कोयला खदानों की संभावित सूची भी जारी की गई है । इस सूची में छत्तीसगढ़ की 5 खदानों को शामिल किया गया है । इन पांच खदानों में तातापानी रमकोला, हसदेव अरंड, बिस्रामपुर और मनेंद्रगड की दो खदाने शामिल हैं ।

पढ़ें- मालगाड़ी से भिड़ंत के बाद लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, 3…

एमएमडीआर अधिनियम 1957 और सीएमएसपी अधिनियम 2015 में हाल के संशोधनों के बाद कोयला मंत्रालय इस दिशा में आगे बढ़ते हुए कोयले की बिक्री हेतु कोयला खदानों की नीलामी के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है । इसका आयोजन कई चरणों में किया जाएगा । पहले चरण का शुभारंभ चालू वित्त वर्ष में किया जाना प्रस्तावित है। कोयले की बिक्री हेतु कोयला खदानों की नीलामी पर जो परिचर्चा पत्र जारी किया गया है।

पढ़ें- डॉक्टर के खिलाफ दर्ज FIR को हाईकोर्ट ने किया निरस्त, एडिशनल कलेक्टर…

उसमें कोयला खदानों की नीलामी का मसौदा और बोली से जुड़ी महत्‍वपूर्ण नियम-शर्तें शामिल की गई है । नए नियमों के तहत कोयला खनन के लिए पूर्व अनुभव से जुड़ी पाबंदी हटा ली गई है। इससे कोयला खदानों की नीलामी में व्यापक भागीदारी का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इतना ही नहीं नए संसोधन से ‘बिना तलाशे गए’ एवं ‘आंशिक रूप से तलाशे गए’ कोल ब्लॉक्स की नीलामी भी संभव हो गई है । कोयला मंत्रालय ने सभी इच्छुक हितधारकों से इस परिचर्चा पत्र पर विचार और सुझाव मांगा है ।

पढ़ें- नया नियम: सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर मोबाइल पर बात करते पकड़े गए तो …

एम्पायर ग्रुप के ठिकानों पर आयकर छापा