रायपुर: एक ओर प्रदेश में कोरोना संक्रमण और मौत के आंकड़ों का रोजाना नया रिकॉर्ड बन रहा है। वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच खींचातानी का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है।
सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार को फ्री में वैक्सीन देना चाहिए। दुर्भाग्य है वैक्सीन की उपलब्धता कम है। वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन का काम प्रभावित हो रहा है। 1 से 9 मई से तक प्रदेश को 5 लाख वैक्सीन मिली, लेकिन अब कब वैक्सीन मिलेगी कोई नहीं बता रहे? जबकि वैक्सीन की खेप केंद्र सरकार के आदेश पर पहुंच रही। केंद्र को तीसरी लहर से निपटने योजना बनाने की जरूरत है।
Follow us on your favorite platform: