रायपुर: केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को जीएसटी कंपनसेशन की राशि जारी कर दी है। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को 418 करोड़ रुपए का फंड रिलीज किया है। लेकिन केंद्र की ओर से फंड जारी किए जाने के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि कई बार बार याद दिलाने के बाद मार्च माह का ही कंपनसेशन मिला है।
मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा है कि कई बार याद दिलाने के बाद सिर्फ मार्च माह का जीएसटी कंपनसेशन केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया है। आमतौर पर अप्रैल माह का जीएसटी कंपनसेशन मार्च के साथ ही जारी किया जाता था जिसे रोक लिया गया है और मई-जून की भी राशि बकाया है।
कई बार याद दिलाने के बाद सिर्फ मार्च माह का जीएसटी कंपनसेशन केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया है। आमतौर पर अप्रैल माह का जीएसटी कंपनसेशन मार्च के साथ ही जारी किया जाता था जिसे रोक लिया गया है और मई-जून की भी राशि बकाया है। pic.twitter.com/OEgPMYSnrd
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) July 23, 2020