नई दिल्ली: कोरोना काल में सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेजों की जैसे बाढ़ सी आ गई है, आए दिन एक नया मैसेज वाट्सअप पर देखने को मिलता है। बाद में पता चलता है कि ये तो फर्जी खबर है। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल मैसेज में बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के तहत किसानों को 5 लाख रुपए दे रही है।
Read More: छत्तीसगढ़ के बिजली घर देशभर में अव्वल, देश के 33 स्टेट पावर सेक्टर में बजाया डंका
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के तहत सरकार 5 लाख रुपए दे रही है। विज्ञापन में इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता मापदंडों एवं आवेदन के बारे में पूरी जानकारी का दावा किया गया है।
लेकिन केंद्र सरकार ने इस वायरल मैसेज को खारिज कर दिया है। केंद्र सरकार की पीआईबी फैक्ट चेक ने इस विज्ञापन को लेकर कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही, जिसके तहत किसानों को आधे दाम पर ट्रैक्टर मुहैया कराया जाए।
दावा: केंद्र सरकार पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के तहत आधे दाम में ट्रैक्टर मुहैया करा रही है।#PIBFactCheck : केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही। pic.twitter.com/0qTbN9KxgP
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 15, 2020