रायपुर : लंबी कवायद के बाद आखिरकार केंद्र सरकार ने एफसीआई को छत्तीसगढ़ का चावल लेने की अनुमति दे दी है। केंद्र सरकार ने 24 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने की अनुमति दी है, जबकि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार से 40 टन चावल लेने का आश्वासन दिया था। एफसीआई को अनुमति दिए जाने पर सीएम बघेल ने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि उम्मीद है आश्वासन के अनुरूप भविष्य में और भी चावल लेने की स्वीकृति दी जाएगी। इस बात की जानकारी सीएम भूपेश बघेल ने दी है।
सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार से 24 लाख मिट्रिक टन चावल लेने की स्वीकृति दे दी है। केंद्र सरकार को धन्यवाद कि उन्होंने हमारे अनुरोध पर विचार किया। उम्मीद है कि पूर्व में दिए गए आश्वासन के अनुरूप भविष्य में और भी चावल लेने की स्वीकृति दी जाएगी।
बता दें राज्य सरकार द्वारा लगातार यह मांग की जा रही थी कि केंद्रीय पुल ने चावल लिया जाए। इसके साथ सीएम ने कई बार प्रधानमंत्री सहित केन्दीय मंत्रियो को खत लिखकर इस बात के लिए अनुरोध किया था, जिसके बाद केंद्र सरकार से यह फैसला सामने आया है। वहीं इस आदेश के बाद कयास लगाए जा रहे है कि अब प्रदेश में धान खरीदी निर्बाध रूप से आगे जारी रहेगी।
Read More: केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा की तबीयत बिगड़ी, ले जाया गया अस्पताल
भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार से 24 लाख मिट्रिक टन चावल लेने की स्वीकृति दे दी है।
केंद्र सरकार को धन्यवाद कि उन्होंने हमारे अनुरोध पर विचार किया।उम्मीद है कि पूर्व में दिए गए आश्वासन के अनुरूप भविष्य में और भी चावल लेने की स्वीकृति दी जाएगी। @PMOIndia
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 3, 2021