नई दिल्ली: मोदी सरकार के नए कृषि कानून को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान लगभग 1 महीने से दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि 30 दिसंबर को सरकार ने किसानों को चर्चा के लिए बुलाया है। बैठक विज्ञान भवन में दोपहर 2 बजे अयोजित की गई है। इससे पहले किसानों ने 29 दिसंबर को बैठक के लिए सरकार के पास प्रस्ताव पेश किया था।
गौरतलब है कि सरकार और किसानों के बीच कृषि कानून को लेकर अब तक तीन बैठकें हो चुकी है, लेकिन तीनों बेनतीजा रहा है। हालांकि सरकार ने किसानों का आश्वासन दिया है कि कानून में आवश्यक संशोधन किया जाएगा, लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। किसानों का कहना है कि सरकार नए कृषि कानून को रद्द करे और नए कानून का निर्माण करे।
#FarmLaws: Central Government calls farmers for meeting on 30th December, 2pm at Vigyan Bhawan in Delhi pic.twitter.com/VqFxj9thZF
— ANI (@ANI) December 28, 2020
दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण 400 से…
5 hours ago