नई दिल्ली: देश में कोरोना का संक्रमण जितनी तेजी से फैल रहा है, ठीक उसी प्रकार इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए फेक न्यूज का तेजी से प्रसार किया जा रहा है। इन फेक न्यूज में कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक दावा कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा किया जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि सरकार ने नई भर्तियों की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। लेकिन भारत सरकार की संस्था पीआईबी ने इस मीडिया रिपोर्ट्स के दावों की जांच की है और इसे खारिज कर दिया है।
पीआईबी ने इस मीडिया रिपोर्ट की सत्याता की जांच के बाद ये पाया है कि ये दावा फर्जी है। पीआईबी ने कहा है कि एसएससी, पीएससी आदि जैसी सरकारी एजेंसियों के माध्यम से भर्तियां सामान्य रूप से जारी रहेंगी।
दावा: एक मीडिया चैनल द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने नई भर्तियों की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। #PIBFactCheck: यह दावा भ्रामक है। SSC, UPSC आदि जैसी सरकारी एजेंसियों के माध्यम से भर्तियां सामान्य रूप से जारी रहेंगी।
यहाँ पढ़ें: https://t.co/MxQ9ZUGVaH pic.twitter.com/GvZfEiBBPh
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 14, 2020
Read More: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की जबान फिसली, कांग्रेस की जगह भाजपा को ही बता गए राम विरोधी
इस मीडिया रिपोर्ट पर वित्त मंत्रालय ने भी अपना पक्ष रखा है। मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार में पदों को भरने पर कोई प्रतिबंध या रोक नहीं है। कर्मचारी चयन आयोग, यूपीएससी, आरएलवाई भर्ती बोर्ड, आदि जैसे सरकारी एजेंसियों के माध्यम से सामान्य भर्तियां बिना किसी प्रतिबंध के सामान्य रूप से जारी रहेंगी।
The Dept. of Expenditure circular dated 04 Sept 2020 deals with internal procedure for creation of posts and does NOT in anyway affect or curtail recruitment. (2/2)
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) September 5, 2020