अब CBI करेगी हाथरस मामले की जांच, अपने हाथों में लिया केस, CM योगी आदित्यनाथ ने की थी सिफारिश | Central Bureau of Investigation takes over the investigation of the Hathras alleged gangrape case

अब CBI करेगी हाथरस मामले की जांच, अपने हाथों में लिया केस, CM योगी आदित्यनाथ ने की थी सिफारिश

अब CBI करेगी हाथरस मामले की जांच, अपने हाथों में लिया केस, CM योगी आदित्यनाथ ने की थी सिफारिश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: October 10, 2020 4:35 pm IST

लखनऊ: हाथरस में दलित युवती के साथ हुए कथित गैंगरेप और मौत केस में शनिवार को बड़ा मोड़ आया है। मामले की जांच अब सीबीआई की टीम करेगी। दरअसल शनिवार को सीबीआई ने मामले को टेकओवर कर लिया है, जिसके बाद जांच भी शुरू कर दी है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

Read More: BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने पूछा- केंद्रीय कृषि कानून में MSP और मंडी बंद होने की बात कहां लिखी है बताएं?

ज्ञात हो कि 14 सितंबर को 19 वर्षीय दलित युवती के साथ कथित तौर पर चार युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता का इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पातल में 29 सितंबर को मौत हो गई थी। 14 सितंबर को हुए इस घटना के बाद पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की धारा में मामला दर्ज कर लिया था। चारों आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं।

Read More: बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम भूपेश बघेल को दिया ऐतिहासिक बस्तर दशहरा में शामिल होने का न्योता