7th pay commission latest update 2021 : केंद्र का बड़ा आदेश, सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा DA पर एरियर का लाभ, अब इतनी रह जाएंगी सैलरी | Center's big order, government employees will not get the benefit of arrears on DA

7th pay commission latest update 2021 : केंद्र का बड़ा आदेश, सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा DA पर एरियर का लाभ, अब इतनी रह जाएंगी सैलरी

7th pay commission latest update 2021 : केंद्र का बड़ा आदेश, सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा DA पर एरियर का लाभ, अब इतनी रह जाएंगी सैलरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : July 21, 2021/3:42 am IST

7th pay commission latest update 2021

नई दिल्ली केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। 1 जुलाई से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देने की घोषणा करने के बाद अब मंगलवार को नया आदेश जारी कर बड़ा झटका दिया है।

Read More News: छोटा सत्र…बड़ा बवाल! चार दिन के छोटे सत्र में सदन में कौन से बड़े मुद्दों की गूंज सुनाई देगी?

17 फीसदी ही मानी जाएगी डीए

सरकार ने कहा है कि एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक डीए फ्रीज था। यानी इस अवधि के दौरान डीए की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। इसका मतलब ये हुआ कि सरकार ने एक जुलाई 2021 से 28 फीसदी डीए देने की जो घोषणा की थी वह एकाएक थी। इससे 11 प्रतिशत डीए तो बढ़ गया। वहीं नए आदेश के अनुसार एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक डीए डीआर की दर 17 प्रतिशत ही मानी जाए। सरकारी कर्मियों का कहना है कि केंद्र ने ये आदेश जारी कर 18 महीने का एरियर मिलने की संभावना खत्म कर दी है।

Read More News: आखिर बिलासपुर कब बनेगा स्मार्ट? 114 करोड़ की पहली किस्त जारी होने के बावजूद सभी प्रोजेक्ट अधूरे 

केंद्र के इस आदेश से 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनरों को अब एरियर का फायदा नहीं मिल सकेगा। केंद्र सरकार के 20 जुलाई को जारी पत्र में कहा गया है कि अभी तक डीए फ्रीज था। यानी इस अवधि के दौरान डीए की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। 

डीए तो जनवरी और जुलाई में बढ़ता है
केंद्र सरकार के कर्मचारी संगठनों के मुताबिक, वित्त मंत्रालय के इस पत्र का बहुत ज्यादा असर पड़ेगा। सरकार को मालूम था कि कर्मचारी संगठन एरियर की मांग करेंगे। इसके लिए वे विरोध प्रदर्शन भी कर सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने अब ये आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक, कर्मियों को 1 जनवरी 2020 को 17 प्रतिशत दर से डीए मिलना था। सरकार ने खुद इसकी घोषणा की थी। बाद में कोरोना के चलते उस फैसले को लागू नहीं किया जा सका। डीए हर छह माह यानी जनवरी और जुलाई में बढ़ता है। कर्मियों का कहना है कि केंद्र सरकार ने अपनी मंशा जता दी है कि वह एरियर नहीं देना चाह रही।

Read More News: ‘जिंदगी’ हारी, ‘दिल’ जीता! संक्रमितों की जान बचाते-बचाते खुद जान गंवा बैठे डॉ शैलेंद्र साहू, दी गई भावभीनी विदाई