ICC ने DRS सहित तीन नियमों में किया बड़ा बदलाव, जानिए | CC Cricket Committee meet: 'Umpire's Call' stays, 3 changes to DRS and 3rd umpire protocols approved

ICC ने DRS सहित तीन नियमों में किया बड़ा बदलाव, जानिए

ICC ने DRS सहित तीन नियमों में किया बड़ा बदलाव, जानिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: April 1, 2021 5:03 pm IST

नई दिल्ली: हाल ही भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों की सीरीज में अंपायरों के फैसले को लेकर जमकर बवाल कटा था। इस सीरीज के दौरान ही नियमों में बदलाव की मांग उठने लगी थी। वहीं, आज आईसीसी ने इन मुद्दों पर चर्चा के लिए क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट कमेटी की बैठक बुलाई थी। बैठक में अलग-अलग कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है कि अंपायर का फैसला ही अंतिम माना जाएगा।

Read More: मध्यप्रदेश में आज 12 कोरोना मरीजों की मौत, 3 लाख के करीब पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा

बैठक के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने बताया कि अंपायर्स कॉल पर क्रिकेट कमेटी में अच्छी चर्चा हुई। इसमें ये नतीजा निकला कि डीआरएस का मतलब बड़ी गलतियों को सही करना है और मैदान पर अंपायर के फैसले लेने को सर्वोपरि रखा गया है। इसलिए अंपायर कॉल का बरकरार रहना अहम है।

Read More: महाधिवक्ता कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने लगवाया कोरोना का टीका, टीकाकरण के लिए लगाए जा रहे विशेष कैम्प

वहीं, बैठक के दौरान तीन नियमों में बदलाव किए जाने का फैसला लिया गया है। बताया गया कि डीआरएस और तीसरे अंपायर के नियमों में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं। डीआरएस में बड़ा बदलाव ये हुआ है कि अब विकेट जोन की ऊंचाई को बढ़ाकर स्टंप के ऊपर तक कर दिया गया है। इस फैसले के बाद अब अपायर कॉल विकेट की ऊंचाई और चौड़ाई दोनों में एक समान रहेगी। वहीं, दूसरा बड़ा बदलाव ये है कि एलबीडब्ल्यू को लेकर गेंदबाज या अन्य खिलाड़ी अंपायर से पूछ सकेंगे कि बल्लेबाज ने गेंद को खेलने की सही कोशिश की थी या नहीं? वहीं तीसरे अंपायर को आईसीसी ने एक और नई ताकत दी है. तीसरा अंपायर अब शॉर्ट रन के फैसले को रीप्ले में जांचेगा।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 34 कोरोना मरीजों की मौत, 4617 नए संक्रमितों की पुष्टि

 
Flowers