CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी की अधिसूचना, 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होंगी परीक्षाएं | CBSE released notification for 10th and 12th board exams, examinations to be held from 1st July to 15th July

CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी की अधिसूचना, 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होंगी परीक्षाएं

CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी की अधिसूचना, 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होंगी परीक्षाएं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: June 2, 2020 1:42 pm IST

नईदिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं (केवल दिल्ली के उत्तर-पूर्व जिले के लिए) और कक्षा 12 वीं (पूरे भारत में) परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020 तक आयोजित कराई जाएंगी।

ये भी पढ़ें: उच्चशिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, कॉलेज छात्रों को मिली राहत, सिर्फ फाइनल ईयर क…

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं (केवल दिल्ली के उत्तर-पूर्व जिले के लिए) और कक्षा 12 वीं (पूरे भारत में) परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020 तक आयोजित कराई जाएंगी। pic.twitter.com/xOaWgUgQd0

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2020

ये भी पढ़ें: CBSE बोर्ड परीक्षा: अब छात्र अपने जनपद से दे सकेंगे परीक्षा, करना ह…

बता दें कि इसके पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि “बहुत से छात्र छात्रावासों में रह रहे थे और लॉक डाउन घोषित होने के बाद छात्रावास खाली करके अपने घर चले गए हैं। कोई छात्र केरल, कोई तमिलनाडु और कई अन्य दूरदराज के स्थानों पर जा चुके हैं। स्वयं नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले 3000 छात्रों को मंत्रालय की सहायता से उनके घरों को भिजवाया गया है। इसलिए छात्र जिस जनपद पर फिलहाल मौजूद हैं उनकी बोर्ड परीक्षाएं उन्हीं जनपदों पर ली जाएंगी।”