जनवरी-फरवरी में होने वाली CBSE बोर्ड की परीक्षाएं टली, जानिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने Exam को लेकर क्या कहा? | CBSE exams possible after February exam dates will be announced after consideration: HRD Minister Nishank

जनवरी-फरवरी में होने वाली CBSE बोर्ड की परीक्षाएं टली, जानिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने Exam को लेकर क्या कहा?

जनवरी-फरवरी में होने वाली CBSE बोर्ड की परीक्षाएं टली, जानिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने Exam को लेकर क्या कहा?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 PM IST
,
Published Date: December 22, 2020 12:16 pm IST

दिल्ली: जनवरी-फरवरी में होने वाली CBSE बोर्ड की परीक्षाएं टल गई है। दरअसल केंद्रीय शिक्षा विभाग द्वारा आज CBSE बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया जाना था, लेकिन आज टाइम टेबल जारी नहीं किया गया। वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने आज केंद्रीय बोर्ड के शिक्षकों से ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द नहीं होंगी। उन्होंने परीक्षाएं निश्चित रूप से होंगी। क्योंकि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं कराना बहुत ही जरूरी है।

Read More: जिला अस्पताल के डॉक्टर पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, कहा- शादी का झांसा देकर 7 साल से बना रहा था हवस का शिकार

वहीं, ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस के दौरान ए​क शिक्षिका द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि मोदी सरकार छात्रों के साथ है। हम लगातार छात्रों के साथ बात कर रहे हैं। हमने कोरोना काल में जेईई मेन और नीट जैसी बड़ी परीक्षाएं कराईं। बिहार चुनाव में इन परीक्षाओं का उदाहरण लिया गया। जनवरी-फरवरी में बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी। फरवरी माह तक इसे कराना संभव नहीं होगा। फरवरी के बाद परीक्षाएं कब कराई जा सकती है, इस पर मंथन करेंगे। आगे सूचना दी जाएगी। लगातार बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि अगले महीने यानी जवरी के पहले सप्ताह में सीबीएसई परीक्षा तिथियों जारी कर सकता है।

Read More: शिवराज कैबिनेट ने प्रदेश में तीन विश्वविद्यालय खोलने की अनुमति दी, तीन विवि में प्रति कुलपति पद की मंजूरी