नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। बावजूद इसके संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालात को देखते हुए कई राज्य की सरकार ने स्थानीय पहली से आठवीं और 9वीं-11वीं के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 1 से 8 के सभी छात्रों को अगली कक्षा में पदोन्नत करने का निर्णय लिया है।
Read More: घरों में ही नमाज अदा करें, राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिजवी ने की अपील
वहीं, 9वीं और 11वीं के छात्रों को भी जनरल प्रमोशन देने का फैसला लिया गया है, लेकिन इन कक्षाओं के छात्रों को अगली कक्षा में पदोन्नत किए जाने से पहले स्कूलों का आंतरिक आकलन किया जाएगा। इसके बाद आधार पर ही 9वीं और 11वीं के छात्रों को भी जनरल प्रमोशन दिया जाएगा।
Announcement
In view of the current situation due to #COVID19, I have advised @cbseindia29 to promote ALL students studying in classes I-VIII to the next class/grade. #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/zvklNiJ4Tj— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 1, 2020
इससे पहले एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हालात को देखते हुए सीबीएसई से कई बदलाव करने के सुझाव दिए थे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि कोविड-19 के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए, मैंने सीबीएसई को सलाह दी है कि कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को सीबीएसई अगली कक्षाओं में प्रमोट करें।
For rest of the subjects, the Board will not hold examinations; the instructions for marking/assessment in all such cases shall be separately issued by the Board.#IndiaFightsCorona
— Ministry of HRD (@HRDMinistry) April 1, 2020
बुधवार को मानव संसाधन विकास मंत्री ने एक और ट्वीट करके ये भी कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की मौजूदा स्थिति और छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए मैंने सीबीएसई बोर्ड को केवल 29 मुख्य विषयों की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की सलाह दी है. सीबीएसई सिर्फ उन्हीं विषयों की परीक्षा कराए जो हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए जरूरी हो।
Year Ender 2024: साल 2024 में देश की आंखें नम…
2 hours agoमोहाली इमारत ढही: बचाव अभियान जारी
3 hours ago