रद्द होगी CBSE 12th Board Exams 2021? 300 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट को लिखकर की ये मांग | CBSE 12th Board Exams 2021 Will be canceled? Around 300 students of class XII have sent a letter petition to CJI NV Ramana to quash the decision of the CBSE

रद्द होगी CBSE 12th Board Exams 2021? 300 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट को लिखकर की ये मांग

रद्द होगी CBSE 12th Board Exams 2021? 300 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट को लिखकर की ये मांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: May 25, 2021 2:15 pm IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के चलते CBSE Board Exams 2021 को स्थगित कर दिया गया है। वहीं, संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद अब सरकार परीक्षा का आयोजन करने के लिए विकल्प तलाश रही है। इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने राज्यों की सरकारों से सुझाव मांगे हैं। इसी बीच 12वीं बोर्ड के 300 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर परीक्षा रुकवाने की मांग की है।

Read More: प्रदेश को अनलॉक करने के लिए आम जनता भी दे सकती है सुझााव, शासन ने जारी किया व्हाट्सअप नम्बर और ई-मेल…देखें

छात्रों ने अपने पत्र में लिखा कि कोरोना महामारी के बीच सीबीएसई की ओर से ऑफलाइन परीक्षाएं कराने के फैसले पर रोक लगाई जाए। छात्रों ने मुख्य न्यायाधीश से यह भी मांग की वह केंद्र सरकार को इस संबंध में निर्देश दे कि वैकल्पिक असेसमेंट योजना उपलब्ध कराई जाए।

Read More: अनलॉक! सभी दुकाने, मॉल, शोरूम, शराब दुकान खोलने की अनुमति, जिला प्रशासन ने जारी की संशोधित गाइड लाइन …देखें

छात्रों ने पत्र में लिखा है कि ऐसी महामारी के दौर में भौतिक रूप से परीक्षाएं कराना न सिर्फ अन्यायपूर्ण है बल्कि यह अव्यवहारिक कदम भी है। यदि भौतक रूप से परीक्षाएं कराई गई तो इससे लाखों छात्रों, पैरेंट्स, शिक्षकों और सपोर्टिंग स्टाफ के जीवन, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर खतरा पैदा होगा।

Read More: सीएम भूपेश बघेल आज रात 9 बजे प्रदेशवासियों को करेंगे संबोधित, कोरोना से बचाव, रोकथाम और टीकाकरण पर करेंगे चर्चा

छात्रों ने 25 मई को देश में आए कोरोना मामलों की संख्या का हवाला देते हुए कहा है कि अब तक कई छात्र, अभिभावक और शिक्षक इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में जब कोरोना मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है तो घर के अंदर रहना ही एक विकल्प बचा है। परीक्षाओं के स्थगित होने से छात्रों के दिमाग में अनिश्चितता का भाव पैदा हुआ है। इससे छात्र आगे बढ़ने की बजाए पिछड़ गए हैं।

Read More: बॉलीवुड एक्ट्रेस राइमा सेन ने कराया टॉपलेस फोटोशूट, इंटरनेट पर तहलका, बोलीं- मैं शर्मिली इंसान तो बिल्कुल नहीं