नई दिल्ली: सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किए जाने को लेकर एक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल आदेश कॉपी में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 11 जुलाई और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 13 जुलाई को जारी किए जाने की बात कही जा रही है। लेकिन आपको बता दें कि बोर्ड की ओर से ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है और न ही वायरल लेटर में बताई गई तारिखों को रिजल्ट जारी किया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड ने हालांकि रिजल्ट की पुख्ता तिथियों को लेकर कोई नोटिस जारी नहीं किया है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया था। इसके साथ ही सभी शैक्षणिक संस्थाओं को भी बंद करने का निर्देश दिया गया था, वहीं जारी परिक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। लेकिन अभिभावकों द्वारा बचे हुए एग्जाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को नोटिफिकेशन जारी कर आंतरिक मूल्यांकन और परीक्षा के बीच विकल्प को स्पष्ट करने की बात कही थी। साथ ही स्टेट बोर्ड एग्जाम की वर्तमान स्थिति, परीक्षाओं की तारीख के बारे में बताएं. इन सभी मुद्दों की सुनवाई 26 जून को सुप्रीम कोर्ट में हुई। बता दें, कोर्ट ने सीबीएसई से नया नोटिफिकेशन और हलफनामा मांगा था। सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया।
सीबीएसई ने कही ये बात
– अब कक्षा 10 और 12 के छात्र जिन्होंने परीक्षा पूरी कर ली है, उनका सामान्य रूप से रिजल्ट आएगा।
– जिन छात्रों ने 3 से अधिक पेपर दिए हैं, शेष पेपर के लिए सर्वश्रेष्ठ 3 विषयों के औसत के अंक दिए जाएंगे।
– जिन लोगों ने 3 पेपर खत्म किए हैं, शेष परीक्षाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ 2 विषयों के औसत अंक मिलेंगे।
– जिन लोगों ने 1 या 2 पेपर दिए, उनके परिणाम बोर्ड के प्रदर्शन और “आंतरिक / प्रैक्टिकल मूल्यांकन” पर होंगे।
A fake message is being circulated with regard to the declaration of Class 12 and Class 10 Board Results 2020. The Board has not yet announced the result dates: Central Board of Secondary Education (CBSE) https://t.co/z0WGQcIaBW pic.twitter.com/ecIsHH3jch
— ANI (@ANI) July 9, 2020
Bank Job 2024: इस बैंक में 1000 हजार पदों पर…
13 hours ago