CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का Admit Card जारी, छात्र नहीं कर पाएंगे डाउनलोड, जानिए क्या है वजह | CBSE 10th 12th admit card 2020: central board of secondary education cbse releases

CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का Admit Card जारी, छात्र नहीं कर पाएंगे डाउनलोड, जानिए क्या है वजह

CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का Admit Card जारी, छात्र नहीं कर पाएंगे डाउनलोड, जानिए क्या है वजह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: January 19, 2020 1:31 pm IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। लेकिन इस बार सीबीएसई ने इस बार प्रवेश पत्र डउनलोड करने का अधिकार छात्रों को नहीं दिया है। सीबीएसई ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का राइट सिर्फ स्कूलों को दिए हैं।

Read More: विक्षिप्त बेटी को बचाने पिता ने बांध में लगाई छलांग, गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत

बताया जा रहा है कि स्कूलों में एक या दो दिन के भीतर एडमिट कार्ड डउनलोड किए जाएंगे और उसके बाद अभ्यर्थियों को बांटे जाएंगे। सीबीएसई के सभी संबंधित स्कूलों पास वेबसाइट लॉग इन आईडी और पासर्वड होगा जिसके जरिए स्कूल एडमिड कार्ट डाउनलोड कर सकेंगे।

Read More: तिरंगा मानव श्रृंखला का विश्व रिकॉर्ड, पूरा शहर हुआ एकजुट

यहां से डाउनलोड करें कक्षा 10वीं का Admit Card
यहां से डाउनलोड करें कक्षा 12वीं का Admit Card

Read More: CG-MP की विधानसभा भी लाया जा सकता है CAA के खिलाफ प्रस्ताव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दिए संकेत

ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
1- सीबीएसई एडमिट कार्ड लिंक CBSE 10th, 12th Admit Card 2020 पर क्लिक करें।
2- अब यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
3- अब आपके सामने स्क्रीन पर संबंधित स्कूल व क्लास के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन होगा।
4- अब इन्हें डाउनलोड कर इनका प्रिंट आउट लिया जा सकता है।

Read More: CAA के समर्थन में विशाल तिरंगा रैली का आयोजन, सभी धर्मो के लोग हुए शामिल

सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा
26 फरवरी को इंग्लिश
29 फरवरी को हिंदी,
4 मार्च को विज्ञान,
7 मार्च को संस्कृत,
12 मार्च को गणित,
18 मार्च को समाजिक विज्ञान और
20 मार्च इंफोर्मेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी और कम्प्यूटर एप्लीकेशन विषय की परीक्षा होगी।

Read More: दो युवतियों ने एक ही दूल्हे को चुना, एक मंडप में राजी खुशी हुई दोनों की शादी

सीबीएसई 12वीं परीक्षा
22 फरवरी से मनोविज्ञान,
27 फरवरी को अंग्रेजी,
2 मार्च को भौतिक विज्ञान,
3 मार्च को इतिहास,
5 मार्च को अकाउंटेंसी,
6 मार्च को राजनीतिक विज्ञान,
7 मार्च को रसायन विज्ञान,
14 मार्च को जीव विज्ञान,
17 मार्च को गणित,
20 मार्च को हिंदी और
23 मार्च को भूगोल,
30 मार्च को समाजशास्त्र की परीक्षा होगी।

Read More: डाउन हुआ WhatsApp का सर्वर, फोटो वीडियो सहित मीडिया फाइल भेजने या प्राप्त करने में हो रही दिक्कत