सीबीआई की कार्रवाई जारी, अब तक 1 करोड़ 30 लाख कैश जब्त, 34 करोड़ की संपत्ति सहित विधायक के भतीजे से 70 लाख जब्त | CBI action continues, till date 1 crore 30 lakh cash seized

सीबीआई की कार्रवाई जारी, अब तक 1 करोड़ 30 लाख कैश जब्त, 34 करोड़ की संपत्ति सहित विधायक के भतीजे से 70 लाख जब्त

सीबीआई की कार्रवाई जारी, अब तक 1 करोड़ 30 लाख कैश जब्त, 34 करोड़ की संपत्ति सहित विधायक के भतीजे से 70 लाख जब्त

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: November 6, 2019 7:03 am IST

मुरैना, मध्यप्रदेश। जिले सीबीआई 13 टीमें 12 से ज्यादा जगहों पर छापा मारा है। मुरैना, अंबाह क्षेत्र के वेयरहाउस संचालकों के घर और वेयर हाउस पर कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि यूको बैंक से 186 करोड़ 81 लाख रुपये के 372 किसानों के खातों में लोन लिया गया था। इसकी जांच करने के लिये दिल्ली, भोपाल , ग्वालियर की सीबीआई टीम छापामार कार्रवाई कर रही है।

पढ़ें- इस बैंक में व्यक्ति ने अपनी मौत के दो साल बाद खाते में जमा किया 200 रुपए, 5 दिन बाद निकाल लिए 1.3…

34 करोड़ रुपए के दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं, सूत्रों की माने तो 1 करोड़ 30 लाख रुपये भी सीबीआई द्वारा जब्त की है। वेयरहाउस संचालकों के ठिकानों पर सीबीआई की कार्रवाई जारी है। अब तक सीबीआई को एक करोड़ तीस लाख रुपए नगद, 34 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज। विधायक के भतीजे से भी 70 लाख रुपए सीबीआई जब्त की है।

पढ़ें- पुलिस अब जाति पूछकर करेगी गिरफ्तारी, थानों में एससी-एसटी से नहीं हो…

बता दें सीबीआई की 13 टीमें मंगलवार से कार्रवाई कर में लगी है। यूको बैंक से फर्जी खाते खोलकर 186 करोड़ रुपए के लोन निकालने का ये पूरा मामला है। हालांकि आज सुबह से भी सीबीआई द्वारा कार्रवाई शुरु कर दी है। वेयरहाउस के मुनीम और किसानों से पूछताछ की जा रही है।

पढ़ें- वकील-पुलिस विवाद : आईपीएस एसोसिएशन ने जताया विरोध, सरकार से की सुरक…

स्कूलों में अरपा पैरी के धार..की सुर 

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/JH4hHFQRtgE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>