पंचर, कटिंग,कपड़े की दुकानें खोलने वालों के खिलाफ मामला दर्ज, मई माह में भी नहीं की जाएगी मीटर रीडिंग | Case registered against those who open puncher, cutting, clothes shops Meter reading will not be done in May also

पंचर, कटिंग,कपड़े की दुकानें खोलने वालों के खिलाफ मामला दर्ज, मई माह में भी नहीं की जाएगी मीटर रीडिंग

पंचर, कटिंग,कपड़े की दुकानें खोलने वालों के खिलाफ मामला दर्ज, मई माह में भी नहीं की जाएगी मीटर रीडिंग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: May 6, 2020 6:13 am IST

जबलपुर। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए प्रशासन ने मई माह में भी मीटर रीडिंग नहीं करने का फैसला लिया है। मई माह की रीडिंग बीते साल के हिसाब से तय की जाएगी । कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिजली वितरण कंपनी ने ये फैसला किया है। बता दें कि मीटर रीडर भी कोरोना वायरस को देखते हुए मीटर रीडिंग करने में आनाकानी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन खत्म होते शादी के लिए टूट पड़े लोग, बुकिंग से क्रैश हुआ ऐप

वहीं जबलपुर में लॉक डाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलने के मामले में 9 दुकान संचालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। अलग अलग थानों में धारा 188 के तहत मामले दर्ज किए है।

भी पढ़ें- भैंस की पूंछ पकड़कर नदी पार कर रहे थे पिता-पु​त्र, डूबने से हुई दो …

प्रतिबंध के बावजूद लोगों ने कपड़े, पंचर और कटिंग की दुकानें खोली थीं। अलग अलग थानों में ऐसे 9 दुकान संचालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

 
Flowers