बिलासपुर, छत्तीसगढ़। विधायक शैलेष पांडेय से बदसलूकी के मामले में पीसीसी चीफ मोहन मरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। तीन सदस्यीय टीम इस पूरे मामले की जांच करेगी।
पढ़ें- 1 महीने में राज्य के 50 फीसदी से ज्यादा किसानों ने बेचा धान, अब तक 55.32 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी
पीसीसी उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू, पीसीसी महामंत्री पियूस कोसरे और कन्हैया अग्रवाल विधायक शैलेष पांडेय से बदसलूकी मामले की जांच करेंगे।
पढ़ें- रमन सिंह के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार, कह…
विधायक ने मामले को लेकर मंगलवार को पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी दी थी।
पढ़ें- सीएम बघेल ने ममता बनर्जी को दी जन्मदिन की बधाई, बोल.
पांडेय ने शहर ब्लॉक-1 के अध्यक्ष तैयब हुसैन पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। 4 जनवरी को सीएम प्रवास के दौरान न्यू सर्किट हाउस कैंपस की ये घटना बताई जा रही है।