भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य में जारी सियासी उठापटक पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मामला उनके घर का है आरोप हम पर लगाते हैं यह कौन सी बात हुई।
पढ़ें- मध्यप्रदेश में तख्ता पलट की कोशिश नाकाम ! कांग्रेस ने 4 विधायकों की…
मैं तो दिल्ली आता ही रहता हूं, भारतीय जनता पार्टी का उपाध्यक्ष जब दिल्ली बुलाते हैं जाता हूं। भारतीय जनता पार्टी के काम से जाता हूं। अभी पार्टी के काम से आगर जा रहा हूं।
पढ़ें- मध्य प्रदेश में बड़ा सियासी संग्राम, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- कांग्रेस के कई युवा विधायक भाजपा के…
दिग्विजय सिंह को इससे क्या लेना कि मैंने क्या किया। एक ही उनका काम केवल आरोप लगाना है । कांग्रेस में आपस में ही मारामारी मची है और आरोप हम पर लगाते हैं इसका मतलब क्या है।
पढ़ें- IBC 24 से बातचीत बसपा विधायक रामबाई के पति ने किया बड़ा खुलासा, देख…
@ChouhanShivraj ने कहा @digvijaya_28 का काम आरोप लगाना है और @digvijaya_28 को इससे क्या लेना देना की मैंने क्या किया #MadhyaPradesh #MissionTakhtaapalat @INCMP@ChouhanShivraj @BJP4MP pic.twitter.com/FIwieGHDac
— IBC24 (@IBC24News) March 4, 2020
हमने पहले भी कहा है हम ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं है। लेकिन अगर अपने बोझ से अगर कुछ होता है तो वह जाने। अभी हम जा रहे हैं आगर उप चुनाव जीतना है हमें।
पढ़ें- कांग्रेस विधायकों को तोड़ने 100 करोड़ का मिला था ऑफर, 4 किस्तों में.
उन्होंने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह लड़ेंगे या ज्योतिरादित्य लड़ेंगे या कौन लड़ेगा वही बता सकते हैं। इसी चक्कर में यह सब कुछ हो रहा है।