घर पर संचालित क्लीनिक पर छापा, नसबंदी के बाद हुई थी महिला की मौत, फरार नर्स की तलाश में पुलिस | Case of female death after sterilization

घर पर संचालित क्लीनिक पर छापा, नसबंदी के बाद हुई थी महिला की मौत, फरार नर्स की तलाश में पुलिस

घर पर संचालित क्लीनिक पर छापा, नसबंदी के बाद हुई थी महिला की मौत, फरार नर्स की तलाश में पुलिस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: May 26, 2019 4:05 am IST

बलौदाबाजार। छत्तीसढगढ़ के बलौदाबाजार में IBC24 की खबर का असर हुआ है। जिला प्रशासन की टीम ने नर्स डागेश्वरी यदु के घर में छापा मारा है। सरकारी एनएम नर्स के घर मे लंबे समय से संचालित अवैध क्लीनिक पर दबिश दी गई है।

पढ़ें- जोगी ने मोदी को किया ट्वीट, कहा- हमें दरबारी नह…

शनिवार को घर में संचालिक क्लीनिक में नर्स ने एक महिला की नसबंदी की थी। लेकिन नसबंदी के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। हालत खराब होता देख उसे रायपुर रेफर किया गया। लेकिन महिला ने रास्ते पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से नर्स फरार चल रही है। IBC24 ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था। 

पढ़ें- फोन टेपिंग केस, 2 ऑपरेटर्स ने कोर्ट में दर्ज कर…

जिसके बाद प्रशासन की टीम ने नर्स के घर पर दबिश देकर जांच कर रही है। बताया जा रहा है क्लीनिक में लंबे समय से अवैध तरीके से महिलाओं की नसंबदी कराई जा रही थी। बहरहाल  टीम ने क्लीनिक में दबिश देकर दस्तावेजों को खंगाल रही है। वहीं फरार नर्स डागेश्वरी यदु के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है।

पढ़ें- भारी बारिश और बाढ़ से हजारों लोग बेघर, 24 घंटों में बारिश रूकी तो NDRF के 

रायपुरा इलाके में संचालित डेयरी में देर रात 100 लोगों ने मचाया उत्पात, मजदूरों से मारपीट.. देखें

 
Flowers