कोरिया। जिले के भरतपुर विकासखंड के आदिवासी कन्या आश्रम बड़वाही में पांच अगस्त को हुई घटना के मामले में मुख्य आरोपी रंगलाल को जनकपुर पुलिस अब तक गिरफ्तार नही कर सकी है। कन्या आश्रम में रहने वाली सहायिका चन्द्रकान्ता को आश्रम अधीक्षिका सुमिला सिंह और उसके पति रंगलाल द्वारा जबरन घसीटकर उसके मासूम बच्चे के साथ बाहर निकाल दिया गया था । इस घटना की शिकायत 6 अगस्त को पीड़िता के द्वारा अपने पति के साथ जनकपुर थाने में की गई थी।
चार दिन बाद दस अगस्त को पूरी घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस के साथ प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी हरकत में आये और आश्रम पहुंच कर पूरी जानकारी ली। वहीं इलाके के विधायक गुलाब कमरो ने भी पूरी घटना को गम्भीरता से लेते हुए कलेक्टर से बात की। जिसके बाद कलेक्टर डोमन सिंह ने अधीक्षिका और उसके शिक्षक पति को निलंबित कर दिया। इधर पुलिस में शिकायत होने के बाद पति पत्नी दोनों फरार हो गए ।
ये भी पढ़ें — दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर व समाजसेवी डॉ प्रभूदत्त खेड़ा का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया दुख और दी श्रद्धांजलि
घटना के 25 पच्चीस दिन बाद जनकपुर पुलिस ने सुमिला सिंह को मध्यप्रदेश के सीधी जिले के मझौली जंगल से गिरफ्तार कर लिया । लेकिन पुलिस अभी तक फरार चल रहे मुख्य आरोपी रंगलाल को नही पकड़ पाई है। रंगलाल को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है । 47 सैतालिस दिन से फरार चल रहे रंगलाल के लिये पुलिस ने अलग अलग टीम भी बनाई है पर टीम को अभी तक कोई सुराग नही मिला है। बताया जाता है कि रंगलाल नक्सली इलाके बस्तर में है जहां जाकर रंगलाल को पकड़ना आसान नही है। हालाकि पुलिस अधिकारी रंगलाल को जल्द पकड़ लेने की बात कह रही है।
ट्रेन के डिब्बे के नीचे छिपा युवक.. जान जोखिम में…
18 hours agoIllegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
19 hours agoRajnath Singh Visit to Indore : 29 दिसंबर को इंदौर…
20 hours ago