नियमों की धज्जियां उड़ाकर राशन बांटने के मामले ने पकड़ा तूल, पूर्व मंत्री समेत कांग्रेस विधायकों ने दिया धरना | Case of distribution of ration by flouting rules caught fire Congress MLAs, including former ministers, staged a sit-in

नियमों की धज्जियां उड़ाकर राशन बांटने के मामले ने पकड़ा तूल, पूर्व मंत्री समेत कांग्रेस विधायकों ने दिया धरना

नियमों की धज्जियां उड़ाकर राशन बांटने के मामले ने पकड़ा तूल, पूर्व मंत्री समेत कांग्रेस विधायकों ने दिया धरना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: June 13, 2020 7:20 am IST

इंदौर। शुक्रवार को पूर्व भाजपा विधायक के राशन बांटने के मामले के दौरान उमड़ी भारी भीड़ के मामले ने तूल पकड़ लिया है। राशन बांटने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं थी।

ये भी पढ़ें- मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया राशन दुकानों में अनियमितता का ख…

इस मामले को लेकर राजबाड़ा स्थित अहिल्या प्रतिमा के नीचे विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल धरने पर बैठ गए हैं। इस खबर की सूचना के पश्चात पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी धरना स्थल पहुंच गए।

ये भी पढ़ें- प्रदेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगाया कोरोना कर, मंदी से निपटने वाण..

दोनों ही विधायकों के साथ पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी धरना शुरु कर दिया है। पूर्व मंत्री सहित कांग्रेस विधायकों बीजेपी के पूर्व विधायक के खिलाफ कठोर धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। बता दें कि शुक्रवार को सुदर्शन गुप्ता के राशन वितरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई थी ।

 
Flowers