एर्राबोर कैंप में 32 आदिवासियों की मौत का मामला, जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग | errabore chhattisgarh camp news, Case of death of 32 tribals in Arrabor camp

एर्राबोर कैंप में 32 आदिवासियों की मौत का मामला, जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

एर्राबोर कैंप में 32 आदिवासियों की मौत का मामला, जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: August 7, 2019 7:21 am IST

रायपुर। एर्राबोर कैंप में 32 आदिवासियों की नक्सलियों द्वारा हत्या करने के मामले में जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। वर्ष 2006 में हुई इस घटना के बाद न्यायिक जांच के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया।

पढ़ें- एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक पीने से हुई थी दो बच्चियों की मौत, गल…

रिपोर्ट पेश नहीं करने और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट में इस मामले में याचिका दाखिल की गई है। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य शासन से जांच रिपोर्ट के संबंध में जानकारी मांगी है। 16 जुलाई 2006 की रात नक्सली, पुलिस थाने से 50 मीटर की दूरी में स्थित शिविर में घुस गए और 32 आदिवासियों की हत्या कर दी।

पढ़ें- धारा 370 पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, कहा- मोदी सरकार के ..

मामले की न्यायिक जांच 29 जनवरी 2007 को पूरी कर ली गई, लेकिन रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया। याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही की है और वो शिविरों में रहने वाले आदिवासियों को सुरक्षा देने में असफल रही है। केस की सुनवाई चीफ जस्टिस के डबल बेंच में हुई। कोर्ट ने इस संबंध में रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट को मामले की स्थिति, समिति की रिपोर्ट और कोई रिकार्ड हो तो उसे पेश करने के निर्देश दिए हैं। (errabore chhattisgarh camp news)

पढ़ें- IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप 2019, सीएम कमलनाथ के हाथों बेटियों ने ग…

IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम में बेटियों का सम्मान