बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में नसबंदी के दौरान महिला की मौत के मुख्य आरोपी पूर्व सीएमएचओ डॉ प्रमोद तिवारी की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी गई है। नसंबदी केस में पहले ही नर्स डागेश्वरी यदु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर फरार चल रहा है। कोर्ट में इसने अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई थी जो खारिज हो गई है।
पढ़ें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज दिल्ली से लौटेंगे रायपुर, कांगेस कार्यकर्ताओं से करेंगे चर्चा
बता दें नर्स डागेश्वरी यदु अपने निवास में अवैध तरीके से क्लीनिक का संचालन कर नसबंदी करा रही थी। हाल में एक महिला की नसबंदी के बाद तबीयत बिगड़ने लगी। आनन फानन में उसे रायपुर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद से नर्स डागेश्वरी यदु और डॉ प्रमोद तिवारी फरार चल रहे थे। नर्स यदु को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। वो यहां से नेपाल भागने के फिराक में थी। वहीं डॉक्टर प्रमोद तिवारी अब भी फरार है।
पढ़ें- बिजली विभाग की खुली पोल, मेंटेनेंस के एक दिन बाद तीन घंटे से लाइट गोल
बताया जा रहा डागेश्वरी यदु और डॉ प्रमोद तिवारी लंबे समय से इस अवैध तरीके से इस नसबंदी करते आ रहे थे। पहले भी महिला नर्स डागेश्वरी यदु मरीज से मारपीट के मामले में जेल जा चुकी है।
छत्तीसगढ़ी भाषा बिना अब नहीं चलेगा काम.. देखिए
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/cpnB5LUOb_I” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
11 hours ago