रायपुर। राजधानी में पार्षद द्वारा आदिवासी युवक के साथ मारपीट के मामले में आरोपी पार्षद की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित का परिवार दहशत में है। पीड़ित पक्ष का परिवार रायपुर नगर निगम के पार्षद कामरान अंसारी की गिरफ्तारी नहीं होने से खौफ में है, परिवार वालों का आरोप है कि पार्षद और उसके समर्थकों की लगातार धमकी मिल रही है।
ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मकर संक्रांति, पोंगल और लोहड़ी की दी शुभकामनाएं, सुख-समृद्धि और खुशहाली…
वहीं घटना के बाद से युवक जय मंडावी गायब है, इस मामले में आरोपी पार्षद कामरान अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है लेकिन इसके बाद भी अब तक पुलिस ने पार्षद को गिरफ्तार नहीं किया है।
ये भी पढ़ेंः जानकारी के साथ मनोरंजन, हल्बी, गोंड़ी, छत्तीसगढ़ी में किया जा रहा है …
बता दें कि बीते दिनों पार्षद द्वारा आदिवासी युवक के साथ पार्षद कामरान अंसारी और उसके समर्थकों द्वारा बीच सड़क पर मारपीट की गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था, उसके बाद से पार्षद के खिलाफ भाजपा ने भी अजाक थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई थी और कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी थी।
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, सांस्कृ…
ISRO New Mission SpaDeX Update : नए मिशन को तैयार…
19 hours ago