पूर्व कांग्रेस सांसद के बेटे-बेटी के खिलाफ मामला दर्ज, रिहायशी आवास को कमर्शियल बताकर किराए पर देने का आरोप | Case filed for fraud against son and daughter of former Congress MP

पूर्व कांग्रेस सांसद के बेटे-बेटी के खिलाफ मामला दर्ज, रिहायशी आवास को कमर्शियल बताकर किराए पर देने का आरोप

पूर्व कांग्रेस सांसद के बेटे-बेटी के खिलाफ मामला दर्ज, रिहायशी आवास को कमर्शियल बताकर किराए पर देने का आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: January 9, 2021 1:54 pm IST

भोपालः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि कांग्रेस के पूर्व सांसद सूरज भानू के पुत्र और पुत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मामला हबीबगंज थाना क्षेत्र का है।

Read More: पीएम किसान योजना, इन किसानों को भी जल्द मिलने लगेगा सालाना 6 हजार.. जानिए

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद सूरज भानू सोलंकी के बेटे रुद्रभान सोलंकी और बेटी स्वर्णिता सोलंकी पर आरोप है कि उन्होंने रिहायशी आवास को व्यवसायिक बताकर किराए पर दिया था। इसके लिए किराएदार ने 10 लाख एडवांस दिया था। साथ ही किराए की रकम ढाई लाख रुपए महीना तय की गई थी।

Read More: भाजपा विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड का मामला, न्यायिक जांच आयोग के समक्ष 3 गवाहों के बयान दर्ज

बताया गया कि किराए पर लेने के बाद किराएदार ने परिसर पर करीब 1 करोड़ 40 रुपए लगाकर रेस्टोरेंट तैयार किया रेस्टोरेंट था। लेकिन इसी बीच निगम और अन्य विभाग से किराएदार को नोटिस आने लगे, जिसके बाद किराएार ने शिकायत दर्ज कराई थी।

Read More: सोने-चांदी की ज्वैलरी खरीदने पर कराना होगा पैन और आधार कार्ड आधारित KYC? जानिए क्या है पूरा माजरा