भोपालः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि कांग्रेस के पूर्व सांसद सूरज भानू के पुत्र और पुत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मामला हबीबगंज थाना क्षेत्र का है।
Read More: पीएम किसान योजना, इन किसानों को भी जल्द मिलने लगेगा सालाना 6 हजार.. जानिए
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद सूरज भानू सोलंकी के बेटे रुद्रभान सोलंकी और बेटी स्वर्णिता सोलंकी पर आरोप है कि उन्होंने रिहायशी आवास को व्यवसायिक बताकर किराए पर दिया था। इसके लिए किराएदार ने 10 लाख एडवांस दिया था। साथ ही किराए की रकम ढाई लाख रुपए महीना तय की गई थी।
बताया गया कि किराए पर लेने के बाद किराएदार ने परिसर पर करीब 1 करोड़ 40 रुपए लगाकर रेस्टोरेंट तैयार किया रेस्टोरेंट था। लेकिन इसी बीच निगम और अन्य विभाग से किराएदार को नोटिस आने लगे, जिसके बाद किराएार ने शिकायत दर्ज कराई थी।