पूर्व मंत्री जीतू पटवारी समेत दो विधायकों और शहर कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज, बिना अनुमति ​धरना प्रदर्शन पर हुई कार्रवाई | Case filed against two MLAs including former minister Jeetu Patwari and city Congress president

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी समेत दो विधायकों और शहर कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज, बिना अनुमति ​धरना प्रदर्शन पर हुई कार्रवाई

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी समेत दो विधायकों और शहर कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज, बिना अनुमति ​धरना प्रदर्शन पर हुई कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: June 13, 2020 3:47 pm IST

इंदौर। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज हो गया हैं। इसके साथ ही विधायक संजय शुक्ला और विधायक विशाल पटेल पर मामला दर्ज हुआ है। साथ ही शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल पर भी मामला दर्ज किया गया है। इन सभी नेताओं पर बिना अनुमति धरना देने पर मामला दर्ज हुआ है।

ये भी पढ़ें: IBC24 की खबर का असर, वायरल ऑडियो के मामले में थाना प्रभारी निलंबित, DIG ने की कार्रवाई

गौरतलब है कि आज पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता की गिरफ्तारी को लेकर विधायकों ने धरना दिया था। राजवाड़ा पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और कांग्रेस विधायकों ने धरना दिया था।

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के सामने घुटने के बल बैठे अधिकारी, धरने पर…

सुदर्शन गुप्ता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी धरना दे रहे थे।  लेकिन धरने के ​दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल को समझाइश देने अधिकारी पहुंचे थे। इस दौरान उन्हे धरने से उठाने के लिए एसडीएम राकेश शर्मा और सीएसपी डी के तिवारी घुटनों के बल बैठे नजर आए।

ये भी पढ़ें: खबर का असर: जेल प्रशासन ने वापस लिया हनी ट्रैप मामले के आरोपियों का…

 
Flowers