कजाकिस्तान से लौटे तीन युवकों के ​खिलाफ मामला दर्ज, होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश का उल्लंघन | Case filed against three youths who returned from Kazakhstan, violation of instructions to stay in home isolation

कजाकिस्तान से लौटे तीन युवकों के ​खिलाफ मामला दर्ज, होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश का उल्लंघन

कजाकिस्तान से लौटे तीन युवकों के ​खिलाफ मामला दर्ज, होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश का उल्लंघन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : March 21, 2020/4:10 pm IST

रायगढ़। विदेश यात्रा से लौटने के बाद जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद होम आइसोलेशन में नही रहने के मामले में पुलिस ने रायगढ़ जिले के खरसिया के रहने वाले तीन युवकों के खिलाफ महामारी अधिनियम 1987 की धारा 3 के तहत अपराध दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन, ​कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली से पहुंचे भोपाल

दरअसल खरसिया के चार युवक अलमाजी कजाकिस्तान से लौटे थे। चारों युवकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया था। चूंकि अलमाटी कजाकिस्तान कोरोना संक्रमित देश है लिहाजा स्वास्थ्य अमले ने चारों युवकों को होम आइसोलेशन पर रहने की सलाह दी थी। लेकिन एक युवक को छोड़कर शेष तीन युवकों ने निर्देशों का पालन नही किया। 20 और 21 मार्च को युवक खरसिया के चौक चौराहों में लोगों से मिलते पाए गए।

ये भी पढ़ें: बीजेपी का दावा विधायक शरद कोल से दबाव में लिखवाया इस्तीफा, प्रतिनिध…

प्रशासन को इसकी जानकारी मिलने के बाद तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने महामारी अधिनियम 1987 की धारा 188 आईपीसी और महामारी अधिनियम 1987 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया है। कोरोना को लेकर प्रदेश में पहली बार किसी के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर श्रम विभाग ने जारी किए निर्देश, को…