भोपाल: कड़े कानून होने के बावजूद लगातार रेप और छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही है। इसी बीच राजधानी भोपाल से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने गुटखा कारोबारी और उनके सहयोगी के खिलाफ छेड़छाड़ करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक युवती ने गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी और सहयोगी वैभव शर्मा और केपी सिंह के खिलाफ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि आरोपियों ने 28 मार्च को अपने घर बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की है और धमकी दी है। पीड़िता का कहना है कि वह डरी हुई थी, जिसके चलते अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। उसने बताया कि पहले भी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, लेकिन केस खारिज हो गया। बता दें कि पीड़िता गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी के अखबार की पूर्व सीईओ है।