इंदौर। कांग्रेस नेताओं पर दूसरे दिन भी मामला दर्ज किया गया है, जिला प्रशासन के फैसले के बावजूद विरोध स्वरूप दुकान खुलवाने कांग्रेस नेता पहुंचे थे। कांग्रेस विधायक राजवाड़ा के आसपास की संपूर्ण दुकानों को खोलने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद इन पर मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें:शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं दिए जाने के मामले में हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार से मांग…
यहां पर फिलहाल लेफ्ट राइट पैटर्न पर दुकानें खुल रही हैं, यहां कांग्रेस नेताओं ने भीड़ के साथ बाजार में जाकर बंद दुकानों को खुलवाया था, जिसके बाद विधायक संजय शुक्ला, शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल समेत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।सर्राफा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: शहर में रक्षाबंधन और बकरीद पर नहीं खुलेंगी दुकानें! जिला प्रशासन ने…
गौरतलब है कि इंदौर में कोरोना से बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र आने वाले दिनों में और भी ज्यादा सख्ती की जाएगी, लॉकडाउन तक लगाने की नौबत आ सकती है। मंगलवार को इंदौर कलेक्टर ने संकेत दिए है, कि लोगों में अभी तक जागरुकता नहीं आई है। शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या तो पर्याप्त है लेकिन आईसीयू की संख्या कम होती जा रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में दिक्कतें बड़ सकती है।
ये भी पढ़ें: 62 कैदी समेत 85 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, जिले में अब एक्टिव के…
शहर के ज्यादातर लोगों ने मांग की है, कि त्योहारों के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए तीन से चार दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दिया जाए। वहीं,एक ओर व्यापारी वर्ग बाजार खोलने की मांग कर रहा है। बाजार पूरी तरह से खुलता है, तो निश्चित तौर पर कोरोना के मरीजों की संख्या में इज़ाफा होगा। फिलहाल,आपदा प्रबंधन की बैठक में परिस्थिति के अनुसार फैसला लिया जाएगा।
Mangal Grah Par Pani Ki Khoj : मंगल ग्रह पर…
5 hours ago‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
10 hours ago