Atm robbery latest news 2021 : ATM में फेवीक्विक और स्केल का कमाल, नोटों की गिनती सुनाई देगी.. निकलेंगे नहीं.. बन सकते हैं शातिरों का शिकार | Atm robbery latest news 2021 : The gang involved in tampering with the ATM is active, Feviquick and scale amazing.

Atm robbery latest news 2021 : ATM में फेवीक्विक और स्केल का कमाल, नोटों की गिनती सुनाई देगी.. निकलेंगे नहीं.. बन सकते हैं शातिरों का शिकार

Atm robbery latest news 2021 : ATM में फेवीक्विक और स्केल का कमाल, नोटों की गिनती सुनाई देगी.. निकलेंगे नहीं.. बन सकते हैं शातिरों का शिकार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: July 8, 2021 6:49 am IST

Atm robbery latest news 2021

रायपुर ,छत्तीसगढ़। राजधानी में ATM में गड़बड़ी कर पैसे निकालने वाला गैंग सक्रिय है। गैंग इतना शातिर है कि शहर के एटीएम मशीन में स्केल के माध्यम से फेवीक्विक लगाकर पैसे निकलने वाले गेट को फ्री कर देते हैं।

पढ़ें- अनुराग ठाकुर ने सूचना और प्रसारण तो अश्विनी वैष्णव …

जिससे ग्राहक के पैसे की गिनती एटीएम के अंदर जरूर होती है लेकिन पैसे बाहर नहीं निकल पाते और ग्राहक थक हारकर वापस चला जाता है। ग्राहक के परेशान होकर जाने के बाद इस गैंग के दो लोग आकर बड़े ही शातिराना अंदाज से पैसे निकालकर फरार हो जाते हैं।

पढ़ें- देश में कोरोना के 45,892 नए केस, लगातार रिकवरी दर म..

एटीएम सुधारने वाले इंजीनियरों के मुताबिक इस गैंग ने 2 जुलाई से 5 जुलाई के बीच शहर के फाफाडीह से आरटीओ ऑफिस तक के करीब 15 एटीएम में तोड़फोड़ लाखों रुपए उड़ा ले गए हैं। इन शातिर ठगी की पूरी वारदात उरला इलाके के एक निजी एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद होने के बाद इस तरह के गैंग का खुलासा हुआ।

पढ़ें- अनुराग ठाकुर ने सूचना और प्रसारण तो अश्विनी वैष्णव ..

उरला इलाके के एक निजी एटीएम में भी तोड़फोड़ के बाद थाने में शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं होने से एटीएम मालिक उस एटीएम को सुधरवा नहीं पा रहे हैं।

पढ़ें- नशे में जमकर झूमने और कूदने लगीं भैंसें.. ‘शराब पार…

शातिर गैंग के तरीका-ऐ-वारदात से साफ जाहिर होता है कि ये बहुत ही शातिर बाहरी गैंग होने की आशंका अधिक है। फिलहाल अब देखने वाली बात ये होगी कि ये शातिर पुलिस के गिरफ्त में कब तक आते हैं। 

 

 

 

 
Flowers