नामी कार डीजाइनर DC को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी और जालसाजी का है आरोप | Car designer Dilip Chhabria arrested in connection with an alleged cheating and forgery case: Mumbai Police

नामी कार डीजाइनर DC को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी और जालसाजी का है आरोप

नामी कार डीजाइनर DC को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी और जालसाजी का है आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: December 28, 2020 5:07 pm IST

मुंबई: क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार देर रात भारत के नामी कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया उर्फ डीसी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि डीसी को धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में गिरफ्तार किया है।

Read More: गृह मंत्रालय ने 31 जनवरी 2021 तक बढ़ाई कोरोना वायरस की गाइडलाइन्स, इन क्षेत्रों में रहेगी पाबंदी

यह कथित घोटाला तब सामने आया जब पुलिस ने दक्षिण मुंबई में दिलीप छाबड़िया डिजाइन प्राइवेट लिमिटिड द्वारा विनिर्मित स्पोर्ट्स कार ” डीसी अवंती ” को जब्त किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस कार की पंजीकरण संख्या फर्जी है। कार के मालिक ने दस्तावेज दिखाए गए जो वास्तविक पाए गए और बताया गया कि गाड़ी चेन्नई में पंजीकृत है।

Read More: खैर नहीं ‘लव जिहाद’ करने वालों की! प्रदेश में कल से लागू हो जाएगा ‘धर्म स्वातंत्र्य कानून’

पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इसी इंजन और चेसिस संख्या की अन्य कार हरियाणा में पंजीकृत मिली। उसमें बताया गया है कि जांच में पता चला कि दिलीप छाबड़िया डिजाइन प्राइवेट लिमिटिड ने प्रत्येक ” डीसी अवंती ” कार के लिए फर्जी ग्राहकों के नाम पर औसतन 42 लाख रुपये का कर्ज लिया है।

Read Nore: ‘बरी होइस ‘पोरा’…’इंसाफ’ के अगोरा’ का न्याय दिलाना कोनो एक पार्टी के काम हे?

भारत और विदेश में 120 ” डीसी अवंती ” कारों को बेचा गया है और कम से कम 90 कारों का इस्तेमाल कथित रूप से फर्जी तरीके से कर्ज लेने में किया गया है। जांचकर्ताओं ने दावा किया कि वित्तीय कंपनियों को कर्ज लेने के लिए कागज़ों पर जो गाड़ियां दिखाई जाती थीं उन्हें पहले ही बेचा जा चुका होता था। पुलिस ने कहा कि बीएमडब्ल्यू फाइनेंशल सर्विसेज समेत कई गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को इस तरह से ठगा गया है।

Read More: नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्यामितानों ने किया प्रदर्शन, विधानसभा का घेराव निकले प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का मुक्की

अधिकारियों ने बताया कि अपराध शाखा इस बात का पता लगा रही है कि धोखाधड़ी से कितना ऋण लिया गया है और कर चोरी की वजह से सरकार को कितना नुकसान हुआ है। छाबड़िया को धोखाधड़ी और जालसाज़ी समेत कई आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।

Read More: Watch Video: रायपुर के डांस बार में नहीं लागू होते कोरोना के नियम? देर रात जमती है शराब और शबाब की महफिल

 
Flowers