रायपुर में कार ने ट्रैफिक जवान को रौंदा, माना PTS चौक पर तैनात था जवान | Car crushed traffic jawans in Raipur Mana was posted at PTS Chowk

रायपुर में कार ने ट्रैफिक जवान को रौंदा, माना PTS चौक पर तैनात था जवान

रायपुर में कार ने ट्रैफिक जवान को रौंदा, माना PTS चौक पर तैनात था जवान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: February 4, 2021 11:06 am IST

रायपुर। राजधानी रायपुर में बेतरतीब यातायात नासूर बन चुका है, माना PTS चौक में तैनात एक ट्रैफिक जवान को कार ने रौंद दिया है।

read more: मंत्रिमंडल ने रातले पनबिजली परियोजना के लिये 5,281.94 करोड़ रूपये क.

ट्रैफिक जवान के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। जवान को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Read More News: राममंदिर के चंदे पर विवाद! बीजेपी ने लगाया कांग्रेस और वामदलों पर साजिश का आरोप, कांग्रेस ने कहा चंदे के पैसे से

माना थाना पुलिस ने कार जब्तकर चालक को हिरासत में लिया है। बता दें कि राजधानी रायपुर में यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है। जिसे जहां मर्जी बुलेट रफ्तार से गाड़ी दौड़ाते देखा जा सकता है। कब-कहां कौन इन यमदूतों का शिकार बन जाए कोई भरोसा नहीं है।

इस बार तो तेज रफ्तार कार ने एक ट्रैफिक जवान को ही रौंद दिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, कानून के मुताबिक कार्रवाई की बात पुलिस ने कही है।