भोपाल। कोरोना काल में मध्य प्रदेश पुलिस की कैप बदलने जा रही है। कोरोना के रहने तक पुलिसकर्मी स्पाॅटस कैप पहन सकेंगे। इसके लिए विभाग काॅटन से बनी नीले रंग की कैप तैयार करवा रहा है। कैप में आगे की ओर मध्य प्रदेश पुलिस का मोनो रहेगा तो पीछे मध्य प्रदेश पुलिस अंकित होगा।
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, आज 40 नए मामले आए सामने, 5 लोगों ने जीती महामारी से …
वर्तमान में संचालित बैरेट कैप उनी होने से उसके सैनिटाइजेशन और हर दिन कैप थोने में आ रही परेशानी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि नई कैप आरक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर तक के अधिकारी पहन सकेंगे।
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री बोले होम क्वारंटाइन सही नहीं, पब्लिक या पेड क्वारं…
विशेष परिस्थितियों में ये कैप पहनने की अनुमति रहेगी, ये कैप कानून व्यवस्था, महामारी, राहत कार्य के दौरान पहनी जा सकेगी। इस संबंध में सरकार जल्द ही आदेश जारी करने जा रही है।
ये भी पढ़ें: प्रदेश के 14 जिलों में चली लू, 46.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ ता…