मुस्लिम डिलीवरी बॉय होने के कारण कैंसिल किया फूड ऑर्डर, Zomato बोला- खाने का धर्म नहीं होता, वसूला फुल चार्ज | Muslim Delivery Boy Zomato, Canceled Food Order due to Muslim Delivery Boy, Zomato spoken - there is no religion to eat Recovering full charge

मुस्लिम डिलीवरी बॉय होने के कारण कैंसिल किया फूड ऑर्डर, Zomato बोला- खाने का धर्म नहीं होता, वसूला फुल चार्ज

मुस्लिम डिलीवरी बॉय होने के कारण कैंसिल किया फूड ऑर्डर, Zomato बोला- खाने का धर्म नहीं होता, वसूला फुल चार्ज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: July 31, 2019 11:03 am IST

नई दिल्ली । ऑनलाइन फूड सर्विस वेबसाइट जोमैटो के साथ एक यूजर्स का धर्म को लेकर विवाद सामने आया है। ग्राहक अमित शुक्ल ने जोमैटो के डिलिवरी बॉय से सिर्फ इसलिए खाना नहीं लिया क्योंकि वह मुसलमान था। ऑर्डर कैंसिल करने के बाद जोमैटो ने ना केवल कैंसिलेशन चार्ज वसूल किया बल्कि यूजर को ब्लैक लिस्ट भी कर दिया। इस विवाद के बाद जोमैटो के संस्ताथक दीपेंद्र गोयल ने लिखा कि खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना खुद एक धर्म है।

ये भी पढ़ें- कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का मिला शव, पिछले दो दिन से थे…

इसके अलावा दीपेंद्र गोयल ने ट्विटर पर लिखा कि हम भारत के विचारों और हमारे ग्राहकों-पार्टनरों की विविधता पर गर्व करते हैं। हमारे इन मूल्यों की वजह से अगर बिजनेस को किसी तरह का नुकसान होता है तो हमें इसके लिए दुख नहीं होगा।

 
Flowers