ओटोवा: कोरोना संक्रमण ने जहां एक ओर लोगों को घरों में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर इस भयंकर महामारी ने लोगों को सोशल मीडिया के बेहद करीब ला दिया है। संकट काल में अधिकतर चीजें ऑनलाइन होने लगी है। लेकिन ऑनलाइन काम करने के दौरान कई ऐसी गलतियां हो जाती है जो उन्हें शर्मसार कर देती है। ऐसी ही गलती कनाडा की लिबरल पार्टी के सांसद ने कर दी।
दरअसल जूम मीटिंग के दौरान कनाडा की लिबरल पार्टी के सांसद विलियम अमोस मीटिंग के दौरान ही पेशाब करने लगे थे, लेकिन वे भूल गए थे कि कैमरा ऑन और कई लोग जुड़े हुए हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले भी सांसद ओमास का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे लाइव मीटिंग के दौरान बिना कपड़ों के नजर आए थे।
Read More: छत्तीसगढ़ का ऐसा गांव जहां अब तक नहीं मिला एक भी कोरोना मरीज, साबित हुआ आदर्श गांव
हालांकि इस घटना के लिए सांसद विलियम अमोस ने माफी मांग ली है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि पिछली रात, हाउस ऑफ कॉमन्स की कार्यवाही में शामिल होने के दौरान मैंने एक गैर-सार्वजनिक काम किया। मैंने जूम कॉन्फ्रेंस के दौरान यूरिन किया, बाद में मुझे अहसास हुआ कि मैं कैमरे पर था। मैं अपने इस कृत्य से बहुत शर्मिंदा हूं और इससे जिन सभी लोगों को परेशानी हुई मैं उन सभी से बिना शर्त माफी मांगता हूं।
वहीं, इस मामले को लेकर विपक्ष ने सांसद ओमास और उनकी पार्टी को आड़े हाथों लिया है। विपक्ष ने कहा है कि क्या यह एक दुर्घटना थी? सांसद ओमास की ओर से लगातार की जा रही ऐसी हरकतें इस बात को दिखाती है कि ट्रूडो की पार्टी के नेता काम के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के अपने कर्तव्य में विफल रहे हैं।
Please see my statement. Veuillez lire ma déclaration. pic.twitter.com/ICc8WjqNZi
— William Amos (@WillAAmos) May 28, 2021