वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कॉफी कप में पेशाब करते नजर आए सांसद महोदय, विपक्ष ने लिया आड़े हाथों, इस देश का है मामला | canadian mp william amos caught urinating before camera few weeks after naked incident

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कॉफी कप में पेशाब करते नजर आए सांसद महोदय, विपक्ष ने लिया आड़े हाथों, इस देश का है मामला

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कॉफी कप में पेशाब करते नजर आए सांसद महोदय, विपक्ष ने लिया आड़े हाथों, इस देश का है मामला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: May 31, 2021 1:38 pm IST

ओटोवा: कोरोना संक्रमण ने जहां एक ओर लोगों को घरों में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर इस भयंकर महामारी ने लोगों को सोशल मीडिया के बेहद करीब ला दिया है। संकट काल में अधिकतर चीजें ऑनलाइन होने लगी है। लेकिन ऑनलाइन काम करने के दौरान कई ऐसी गलतियां हो जाती है जो उन्हें शर्मसार कर देती है। ऐसी ही गलती कनाडा की लिबरल पार्टी के सांसद ने कर दी।

Read More: इस आलीशान घर में रहते हैं सिद्धार्थ शुक्ला, देखें..डाइनिंग रूम..बेडरूम से लेकर अवॉर्ड रूम तक की झलक

दरअसल जूम मीटिंग के दौरान कनाडा की लिबरल पार्टी के सांसद विलियम अमोस मीटिंग के दौरान ही पेशाब करने लगे थे, लेकिन वे भूल गए थे कि कैमरा ऑन और कई लोग जुड़े हुए हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले भी सांसद ओमास का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे लाइव मीटिंग के दौरान बिना कपड़ों के नजर आए थे।

Read More: छत्तीसगढ़ का ऐसा गांव जहां अब तक नहीं मिला एक भी कोरोना मरीज, साबित हुआ आदर्श गांव

हालांकि इस घटना के लिए सांसद विलियम अमोस ने माफी मांग ली है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि पिछली रात, हाउस ऑफ कॉमन्स की कार्यवाही में शामिल होने के दौरान मैंने एक गैर-सार्वजनिक काम किया। मैंने जूम कॉन्‍फ्रेंस के दौरान यूरिन किया, बाद में मुझे अहसास हुआ कि मैं कैमरे पर था। मैं अपने इस कृत्‍य से बहुत शर्मिंदा हूं और इससे जिन सभी लोगों को परेशानी हुई मैं उन सभी से बिना शर्त माफी मांगता हूं।

Read More: क्या मैं अभी ‘एस्ट्राजेनेका’ और बाद में ‘फाइजर’ की वैक्सीन ले सकता हूं? जाने अपने सवालों के जवाब

वहीं, इस मामले को लेकर विपक्ष ने सांसद ओमास और उनकी पार्टी को आड़े हाथों लिया है। विपक्ष ने कहा है कि क्या यह एक दुर्घटना थी? सांसद ओमास की ओर से लगातार की जा रही ऐसी हरकतें इस बात को दिखाती है कि ट्रूडो की पार्टी के नेता काम के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के अपने कर्तव्य में विफल रहे हैं।

Read More: नए संसद भवन निर्माण की योजना कांग्रेस शासनकाल में हुई थी तय, केंद्रीय मंत्री ने सेंट्रल विस्टा मामले पर किया बड़ा खुलासा

 
Flowers