भोपाल। CAA के खिलाफ कैबिनेट में प्रस्ताव पास, कमलनाथ कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं आइए जानिए।
पढ़ें- राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान, पूर्व CM शिवराज सिंह ने पीएम को दी बधाई, कहा- आज सारा देश प्रसन्न है..
सीएम को वापस लेने के लिए संकल्प पास
सीएए कानून को बताया गया लोगों के खिलाफ
मंत्री स्वेच्छानुदान की राशि बढ़ाई गई
20 हजार से बढ़ाकर 40 हजार किया गया
किसानों का ऋण माफ किया जाएगा
इंदिरा गांधी समाज सेवा पुरस्कार राशि में भी इजाफा
1 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया गया
पढ़ें- ‘थप्पड़बाज कलेक्टर’ पर होगी उचित कार्रवाई, भाजपा का पलटवार- कलेक्टर..
15 अगस्त 2019 तक अनुसूचित जन जाति के लोगों द्वारा लिया गया कोई भी लोन को सरकार द्वारा माफ़ किया जाएगा। लोन की राशि जितनी भी उसे माफ करने का फैसला लिया गया है। कैबिनेट के इस फैसले से लाखों लोगों को फ़ायदा होगा। मंत्रियों की स्वेच्छानुदान की राशि 40 हजार की गई। नगरीय विकास एवं आवास विभाग की प्रचलित योजना विधानसभा भवन एवं विधायक विश्रामगृह मरम्मत की निरंतरता हेतु सैद्धांतिक स्वीकृति दिए जाने का प्रस्ताव पासकिया गया।
पढ़ें- मध्य प्रदेश कांग्रेस का बयान, आईफा से राज्य को मिलेगी वैश्विक पहचान
सामाजिक क्षेत्र में निशक्तजन निर्धनों के लिए किए जा रहे कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को इंदिरा गांधी समाज सेवा पुरस्कार नियम 1992 में संशोधन किया गया अब 1 लाख के स्थान पर 10 लाख तक का पुरुस्कार दिया जा सकेगा।
पढ़ें- अजब प्रेम की गजब कहानी: दो साल की बच्ची को लेकर SP ऑफिस पहुंची युवत…
मध्यप्रदेश में हाईब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा एवं एनर्जी स्टोरेज नीति को लागू करने का अप्रूवल कैबिनेट ने दिया। मैप आईटी के तहत स्थापित सेंट्रर ऑफ एक्सलेंस के लिए 16 पदों को मिली मंजूरी। दो करोड़ में सरकारी हेलीकॉप्टर और शासकीय विमान को 9 करोड़ 30 लाख में ब्लू एवीशन ने खरीदा। 15 अगस्त 2019 अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति के द्वारा लिया गया कोई भी लोन माफ होगा..ऐरोट्रांस प्राईवेट लिमिटेड ने सरकारी हैलीकॉप्टर को खरीदा है।