कैबिनेट मंत्री ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता को बताया फुका हुआ सेल, बोले- तुमसे ना हो पाएगा | Cabinet minister told senior Congress leader to have a bloated cell He said - you will not be able to

कैबिनेट मंत्री ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता को बताया फुका हुआ सेल, बोले- तुमसे ना हो पाएगा

कैबिनेट मंत्री ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता को बताया फुका हुआ सेल, बोले- तुमसे ना हो पाएगा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: July 26, 2020 3:09 am IST

मुरैना । पीएचई मंत्री ऐंदल सिह कंसाना ने कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के कोरोना को लेकर दिए गए बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि बरैया जी तो फुके हुए सेल हैं, उनसे अब कुछ नहीं होगा।

ये भी पढ़ें-सीएम भूपेश बघेल ने शेयर की अपने गांव के खेतों और फसलों की तस्वीर, कहा-

ऐंदल सिंह ने बरैया पर हमला बोलते हुए कहा कि वो खुद बसपा में मायावती को धोखा देकर आए हैं, एक बार गलती से विधायक बन चुके बरैया की अब कोई जमीनी पकड़ नहीं है । ऐसे में कांग्रेस के लॉलीपॉप के चलते वो इस तरह के बयान दे रहे हैं, पर इनसे होना कुछ नहीं है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 95 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव सहित इन जिलों में

ऐंदल सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में सही कार्यकर्ता की पहचान नहीं है। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व दिशाहीन होकर भटक चुका है।

 
Flowers