नाली—नाला के बाद टॉयलेट साफ करते नजर आए केबिनेट मंत्री, मामले में कार्यालय प्रभारी सस्पेंड | Cabinet minister seen cleaning toilets after drain-drain, suspend office in-charge in the case

नाली—नाला के बाद टॉयलेट साफ करते नजर आए केबिनेट मंत्री, मामले में कार्यालय प्रभारी सस्पेंड

नाली—नाला के बाद टॉयलेट साफ करते नजर आए केबिनेट मंत्री, मामले में कार्यालय प्रभारी सस्पेंड

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: November 19, 2019 9:04 am IST

शिवपुरी। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने फिर एक बार सफाई अभियान में कूद पड़ें हैं, इस बार उन्होने कृषि विकास अधिकारी कार्यालय पहुचकर वहां टायलेट की सफाई की। इसके साथ ही उन्होने गंदगी पर नाराजगी भी जाहिर की जिसके बाद कार्यालय प्रभारी बीपी पचौरी को सस्पेंड कर दिया गया।

यह भी पढ़ें — सीएम बघेल ने पीएम मोदी को फिर लिखा पत्र, मुलाकात के लिए मांगा वक्त

मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री,प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने सफाई अभियान के लिए तमाम सुर्खियां बटोर चुके हैं। कभी उन्होने नगर निगम क्षेत्र में झाडू लगाया है तो कभी नाले में खुद उतर नाले की सफाई की है। इसके बाद अब वे टॉयलेट भी साफ करते नजर आए। कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय वे पहुंचे थे जहां गंदा टॉयलेट देख प्रभारी मंत्री ने स्वयं टॉयलेट साफ किया।

यह भी पढ़ें — सीएम बघेल ने पीएससी मसले पर दुष्प्रचार करने का लगाया आरोप, बोले- नह…

मामले की जानकारी मिलने के बाद उप संचालक कृषि ने कार्रवाई करते हुए कार्यालय प्रभारी बीपी पचौरी को सस्पेंड कर दिया। इसके पहले भी मंत्री की सफाई के बाद ​कई कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/N0Gr8URVzaY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>